boltBREAKING NEWS

ट्रेनिंग को गंभीरता से लें, जो सिखाया जा रहा है उसे पूरी रुचि से सीखें -कलक्टर

ट्रेनिंग को गंभीरता से लें, जो सिखाया जा रहा है उसे पूरी रुचि से सीखें -कलक्टर

  

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने बुधवार को महिला मतदान दल पीआरओ एवं पीओ १, २ एवं ३ के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर संबोधित किया। बुधवार को प्रातः ९:३० से राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में यह प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसमें ३८० प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
जिला कलक्टर ने कहा की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग को पूरी रुचि से देखें, इसमें ऐसा कोई कार्य नहीं जो आप नहीं कर सकते, सभी कार्मिक ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान दें और अच्छे से सभी कार्यों को समझें ताकि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सकें। इस दौरान उप जिला निर्वाच अधिकारी बृजमोहन बैरवा, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, डीएलएमटी बालकृष्ण राउमावि प्रधानाचार्य प्रमोद पालीवाल आदि उपस्थित रहे। कलक्टर ने ट्रेनिंग में मतदान दलों हेतु की गई सभी व्यवस्थाओं को देखा और प्रशिक्षकों को समुचित प्रशिक्षण मतदान दलों को देने के निर्देश दिए।